US Shooting: अमेरिका के स्कूल में फुटबॉल मैच के बाद गोलीबारी, चार लोगों की मौत
मिसिसिपी के लेलैंड में एक फुटबॉल मैच के बाद जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई जब लोग मैच देखने के बाद मेन स्ट्रीट के पास जमा हुए थे। गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और अधिकारी हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, और मिसिसिपी जांच ब्यूरो मामले की जांच में मदद कर रहा है।

मिसिसिपी में फुटबॉल मैच के बाद गोलीबारी (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिसिसिपी में हाई स्कूल के फुटबाल मैच के बाद गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। गोलीबारी उस समय हुई जब जब लोग मैच के बाद स्कूल परिसर में होमकमिंग वीकेंड का जश्न मना रहे थे। गोलीबारी की वजह स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि होमकमिंग वीकेंड हर वर्ष आयोजित होता है। इस अवसर पर पूर्व छात्रों को पुनर्मिलन का अवसर मिलता है।
शहर के मेयर जान ली ने शनिवार को कहा कि मिसिसिपी के लेलैंड में शुक्रवार देर रात चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलीबारी किसने की। घायलों का इलाज किया जा रहा है। मिसिसिपी जांच ब्यूरो ने शनिवार को बयान में कहा कि वह जांच में मदद कर रहा है।
एपी के अनुसार गोलीबारी उस स्कूल परिसर में हुई जहां शुक्रवार रात हीडलबर्ग आइलर्स टीम ने अपना घरेलू फुटबाल मैच खेला था। स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोलीबारी स्टेडियम से कितनी दूरी हुई। जैस्पर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बयान में कहा कि गोलीबारी के संबंध में पूछताछ के लिए 18 वर्षीय युवक की तलाश की जा रही है। अगर किसी के पास कोई जानकारी है तो वह पुलिस प्रमुख या शेरिफ कार्यालय से संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।