Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisia: ट्यूनीशियाई तट पर प्रवासी जहाज डूबने से चार की मौत, 51 लापता; इस साल 20 जुलाई तक 901 शव बरामद

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 06:07 AM (IST)

    ट्यूनीशिया के केर्केना द्वीप पर एक प्रवासी जहाज के डूबने से चार प्रवासियों की मौत हो गई जबकि 51 लापता हो गए। देश के गृह मंत्री ने जुलाई में कहा था कि ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने इस साल एक जनवरी से 20 जुलाई तक अपने तट से डूबे हुए प्रवासियों के 901 शव बरामद किए हैं जो देश के तटों से पीड़ितों की अभूतपूर्व संख्या को दर्शाता है।

    Hero Image
    ट्यूनीशियाई तट पर प्रवासी जहाज डूबने से चार की मौत, 51 लापता

    ट्यूनिस, रायटर। ट्यूनीशिया के केर्केना द्वीप पर एक प्रवासी जहाज के डूबने से चार प्रवासियों की मौत हो गई और 51 लापता हो गए। जहाज पर सवार सभी प्रवासी उप-सहारा अफ्रीका से थे। एक न्यायिक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के गृह मंत्री ने जुलाई में कहा था कि ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने इस साल एक जनवरी से 20 जुलाई तक अपने तट से डूबे हुए प्रवासियों के 901 शव बरामद किए हैं, जो देश के तटों से पीड़ितों की अभूतपूर्व संख्या को दर्शाता है।

    उत्तरी अफ़्रीका देश इस वर्ष प्रवासन की रिकॉर्ड लहर का सामना कर रहा है और उप-सहारा अफ़्रीका से इतालवी तटों की ओर जाने वाले प्रवासियों की नौकाओं के लगातार डूबने की घटनाओं का सामना कर रहा है।

    यूरोप में बेहतर जीवन की उम्मीद में अफ्रीका और मध्य पूर्व में गरीबी और संघर्ष से भाग रहे लोगों के लिए क्षेत्र के मुख्य प्रस्थान बिंदु के रूप में ट्यूनीशिया ने लीबिया की जगह ले ली।