Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के स्कूल में विस्फोट होने से 4 बच्चों की मौत, सेल को खोलने के दौरान हुई हादसा
दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हुए एक विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। विस्फोटक को बच्चे अपने स्कूल के अंदर लेकर आए थे और उसको खोल रहे थे।

काबुल, एजेंसी। दक्षिणी अफगानिस्तान में शनिवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। विस्फोटक को बच्चे अपने स्कूल के अंदर लेकर आए थे और उसको खोल रहे थे। पुलिस और डॉक्टर ने यह जानकारी दी।
सेल को खोलने के दौरान हुई हादसा
प्रांतीय पुलिस प्रमुख के कार्यालय से एक बयान के मुताबिक, यह घटना हेलमंद प्रांत में उस समय हुई, जब बच्चों ने बिना फटे हुए गोले को दखकर उसे अपने धार्मिक स्कूल (religious school) के अंदर ले आए और उसको खोलना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में मरने वाले बच्चों की उम्र सात से 14 के बीच की थी और तीन अन्य इस विस्फोट में घायल भी हुए हैं।
बच्चों के लिए बना हुआ है खतरनाक
अफगानिस्तान दशकों के युद्ध झेलता रहा है और बच्चों के लिए यह अत्यधिक खतरनाक बना गया है, जो अक्सर बेचने के लिए स्क्रैप धातु एकत्र करते हैं और अपने परिवार की मदद करते हैं। इसी दौरान कई बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं और मारे जाते हैं। कई बच्चे अब तक इसी प्रकार के हादसे में अपना जान गवां चुके हैं और कई अपंग हो गए हैं।
डॉक्टर ने दी जानकारी
एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शनिवार को हुए विस्फोट में तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई और प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह के अस्पताल में एक लड़की ने अपने घावों के कारण बाद में दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें मीडिया को संबोधित करने की अनुमति नहीं है।
पहले भी होता रहा है ब्लास्ट
अफगानिस्तान में समय-समय पर ब्लास्ट होता रहा है। इससे पहले अफगानिस्तान के हेरांत प्रांत की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ और 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 200 से अधिक लोग घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।