Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुक गया बांग्लादेश? हिंदुओं के खिलाफ हिंसा मामले में चार गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:08 PM (IST)

    Bangladesh बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाने वाली घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है और 170 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बीच अमेरिकी व्हाइट हाउस की चेतावनी के बाद वहां के एक सांसद ने भी हिंदुओं पर हमले का मुद्दा उठाया है।

    Hero Image
    भारतीय विदेश सचिव के बांग्लादेश दौरे के कुछ दिनों बाद हुई कार्रवाई। (File Image)

    पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश के सुनामगंज में हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों और लोकनाथ मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 170 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है, जिसमें 12 के नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान अलीम हुसैन, सुल्तान अहमद राजू, इमरान हुसैन और शाहजहां हुसैन के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी भारतीय विदेश सचिव के बांग्लादेश दौरे के कुछ दिनों बाद हुई है।

    फेसबुक पोस्ट से फैला था तनाव

    तीन दिसंबर को सुनामगंज के रहने वाले आकाश दास की एक फेसबुक पोस्ट ने तनाव पैदा कर दिया था। उसने पोस्ट हटा दी थी, लेकिन स्क्रीनशाट व्यापक रूप से फैल गया, जिसके बाद हिंसा हुई। पुलिस ने दास को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और सुरक्षा संबंधी कारणों से उसे दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया था।

    अमेरिकी संसद में उठा मुद्दा

    उसी दिन भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों और लोकनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की। इस बीच, भारतवंशी सांसद श्री थानेदार ने अमेरिकी संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का मुद्दा उठाया। कहा, 'अब समय आ गया है कि संसद और सरकार कार्रवाई करे। हमारे हाथ में मौजूद हर संभव उपकरण का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार तुरंत बंद हों।'

    व्हाइट हाउस ने जारी किया था बयान

    वहीं, व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अमेरिका देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराएगा।