Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Former Qatar princess found dead: कतर की पूर्व राजकुमारी स्पेन में मिली मृत, पूर्व पति पर यौन दु‌र्व्यवहार का लगाया आरोप

    By Shashank_MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 07:05 PM (IST)

    कसिया गैलानियो दक्षिणी स्पेन स्थित अपने घर में मृत पाई गई हैं। गैलानियो पूर्व पति पर अपने एक बच्चे के साथ यौन दु‌र्व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं जिसे अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    गैलानियो पूर्व पति पर अपने एक बच्चे के साथ यौन दु‌र्व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं (फोटों-इस्टाग्राम)

    मैड्रिड,एपी। कतर की 46 वर्षीय पूर्व राजकुमारी कसिया गैलानियो दक्षिणी स्पेन स्थित अपने घर में मृत पाई गई हैं। स्पेन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्रांस में रह रही गैलानियो की बेटी ने रविवार सुबह पुलिस को फोन किया कि उनकी मां काल नहीं उठा रही हैं। इसके बाद स्पेन पुलिस जब मलागा प्रांत के मार्बेला स्थित अपार्टमेंट पहुंची तो गैलानियो अपने विस्तर पर मृत मिलि। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसा का नहीं मिला कोई संकेत

    पुलिस को वहां पर हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले। कतर की पूर्व राजकुमारी अमेरिकी नागरिक थी। पुलिस के अनुसार उनकी मौत कैसे हुई इसका पता आटोप्सी की रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। फ्रांसीसी अखबार पेरिसिअन के मुताबिक, गैलानियो की शादी कतर के अमीर के 73 वर्षीय चाचा अब्देलजीज बिन खलीफा अल-थानी से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं जो पिता के साथ पेरिस में रहते हैं।

    गैलानियो पूर्व पति पर अपने एक बच्चे के साथ यौन दु‌र्व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं, जिसे अब्देलजीज नकार चुके हैं। बता दें कि गैलानियो ने अप्रैल में एक साक्षात्कार दिया जिसमें उन्होंने कहा कि यह बोलने का समय है। लोगों को यह बताने का समय आ गया है कि यह सब ग्लैमर नहीं है।

    पुलिस के अनुसार ड्रग ओवरडोज बनी मौत का कारण

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिक्योरिटी गॉर्ड ने कुछ पुलिस वालों को मार्बेला स्थित अपार्टमेंट में सुबह आठ बजे घुसने दिया। अंदर जब पुलिस पहुंची तो कासिया का शव उनके बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस का कहना है कि देखने से मौत ड्रग ओवरडोज के कारण लगती है।

    कासिया की मौत ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व पति पर यौन दु‌र्व्यवहार का आरोप लगा था। जिसे अब्देलजीज नकार चुके है। बता दें कि अब्देलजीज कतर के पूर्व तेल और वित्त मंत्री रह चुके है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट जिसे उनकी एक बेटी का माना जाता है, ने पोस्ट किया कि लव यू फॉर एवर मां मुझे बहुत गर्व है कि आप हमें देखते रहें।