Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal: नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद आर्मी सुरक्षा से निकले केपी ओली, निजी घर में हुए शिफ्ट

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:25 PM (IST)

    नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब आर्मी बैरक छोड़कर एक निजी घर में चले गए हैं। हालांकि अभी तक स्थान गुप्त ही है केपी ओली ने नेपाली सेना की सुरक्षा में नौ दिन बिताए हैं। नेपाली सेना के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। केपी ओली ने नौ सितंबर को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

    Hero Image
    नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के कुछ दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री ओली निजी घर में शिफ्ट हुए

     पीटीआई, काठमांडु। नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब आर्मी बैरक छोड़कर एक निजी घर में चले गए हैं। हालांकि अभी तक स्थान गुप्त ही है, केपी ओली ने नेपाली सेना की सुरक्षा में नौ दिन बिताए हैं। नेपाली सेना के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ सितंबर को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था

    जेन जी का विरोध प्रदर्शन हिंसक बढ़ने के बाद केपी ओली काठमांडू के उत्तर में शिवपुरी वन क्षेत्र में स्थित सेना के बैरक में चले गए थे और उन्होंने नौ सितंबर को पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ओली काठमांडू से 15 किलोमीटर पूर्व में भक्तपुर जिले के गुंडू इलाके में एक निजी घर में चले गए हैं।

    प्रधानमंत्री कार्यालय पर बोल दिया था धावा

    नौ सितंबर को विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन जनरेशन जेड प्रदर्शनकारियों ने भक्तपुर के बालकोट में उनके घर को जलाकर राख कर दिया था। ओली नेपाल के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर थे, जब जनरेशन जेड प्रदर्शनकारियों ने नौ सितंबर को बालकोट में प्रधानमंत्री कार्यालय को आंशिक रूप से जला दिया था। हालांकि, नेपाल सेना की मदद से ओली सुरक्षित बच निकले, जिन्होंने उन्हें बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा था।

    पूर्व प्रधानमंत्री ओली के अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल, प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनल और माधव कुमार नेपाल और कुछ अन्य वरिष्ठ राजनीतिक नेता भी कुछ दिनों तक सैन्य सुरक्षा में रहे थे। हालांकि, नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष देउबा और उनकी पत्नी, पूर्व विदेश मंत्री अराजू राणा देउबा को छोड़कर, जो सैन्य सुरक्षा में रह रहे थे, बाकी सभी नेताओं ने सुरक्षा छोड़ दी है।

    प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए शेर बहादुर

    प्रदर्शनकारियों के हमले में घायल हुए शेर बहादुर और आरजू का फिलहाल सेना की सुरक्षा में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल, 19 सितंबर को संविधान दिवस पर ललितपुर जिले के च्यासल में, पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है।