Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो लौट सकते हैं ब्राजील, चुनाव में हारने के बाद छोड़ा था देश

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 10:17 AM (IST)

    Former Brazilian President Jair Bolsonaro ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने शनिवार को कहा कि वह अगले हफ्तों में ब्राजील लौटने का सोच रहे हैं। फ्लोरिडा में एक इंजील चर्च में एक कार्यक्रम के दौरान बोल्सोनारो ने घर लौटने के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान दिया है।

    Hero Image
    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो लौट सकते हैं ब्राजील (फाइल फोटो)

    ब्रासीलिया, एजेंसी। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने शनिवार को कहा कि वह 'अगले हफ्तों में' ब्राजील लौटने का सोच रहे हैं। फ्लोरिडा में एक इंजील चर्च में एक कार्यक्रम के दौरान की गई टिप्पणी पहली बार थी जब बोल्सोनारो ने घर लौटने के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ब्राजील में वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा का राष्ट्रपति बनना पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और उनके समर्थकों को स्वीकार नहीं था, जिसके बाद उन लोगों ने दंगे शुरू कर दिए थे और सरकारी भवनों तक पहुंच गए थे।

    डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी हैं जायर बोल्सोनारो

    जनवरी में हुए इस दंगे के लिए पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को ही आरोपी माना जा रहा था। अब 67 वर्षीय जायर अमेरिका के फ्लोरिडा के एक छोटे से शहर में रह रहे हैं। अशांति फैलाने में उनकी कथित संलिप्तता की जांच की जा रही है, जिससे उन्होंने पूरी तरह से इनकार कर दिया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में एक भव्य राष्ट्रपति महल में रहने वाले बोलसोनारो अब डिज्नी वर्ल्ड रिसॉर्ट के पास एक छोटे से समुदाय के बीच सामान्य जिंदगी जीने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- Turkiye Syria Earthquake: तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से मृतकों की संख्या 28,000 से अधिक, बचाव कार्य जारी

    यह भी पढ़ें- Turkiye Syria Earthquake: तुर्किये-सीरिया भूकंप पीड़ितों को तीन महीने का इमरजेंसी वीजा देगा जर्मनी