Israel Hamas War: इजरायली हमले में वेस्ट बैंक तुल्कर्म में पांच फिलिस्तीनी मारे गए - WAFA
इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के टोलकुर्म शिविर में इजरायली ड्रोन हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गए और अन्य घायल हो गए। एजेंसी ने कहा कि इजरायली सेना ने टोलकुर्म में थाबेट थाबेट सरकारी अस्पताल में आपातकालीन विभाग पर छापा मारा।
रायटर्स, रामल्ला। इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के टोलकुर्म शिविर में इजरायली ड्रोन हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए और अन्य घायल हो गए।
एजेंसी ने कहा कि इजरायली सेना ने टोलकुर्म में थाबेट थाबेट सरकारी अस्पताल में आपातकालीन विभाग पर छापा मारा।
VIDEO | Visuals of Northern Gaza Strip from Sderot, Israel.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
(Source: AFP)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/d8jp61yd2p)#IsraelPalestineWar #IsraelHamasWar pic.twitter.com/h8RAw3OrBM
नोट- खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।