Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिंगापुर बंदरगाह के पास दो तेल टैंकरों में लगी आग, टकराने से हुआ हादसा; चालकों को किया गया एयरलिफ्ट

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Fri, 19 Jul 2024 09:48 PM (IST)

    सिंगापुर बंदरगाह के पास बड़ा हादसा हो गया जहां टकराने के बाद दो बड़े तेल टैंकरों में आग लग गई। चालक दल के दो सदस्यों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। वहीं अन्य लोगों को लाइफ राफ्ट से रेस्क्यू किया गया। एक टैंकर से गहरा काला धुआं निकलते हुए देखा गया है। साथ ही संभावित तेल रिसाव के लिए भी आगाह किया गया है।

    Hero Image
    पर्यावरण अधिकारियों से संभावित तेल रिसाव के लिए तैयार रहने को कहा गया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    रायटर्स, सिंगापुर। दुनिया के सबसे बड़े ईंधन भरने वाले बंदरगाह सिंगापुर के पास टकराने के बाद शुक्रवार को दो बड़े तेल टैंकरों में आग लग गई। चालक दल के दो सदस्यों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया और अन्य को लाइफ राफ्ट से बचाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर के झंडे वाले टैंकर हफनिया नाइल और साओ टोम और प्रिंसिपी झंडे वाला टैंकर सेरेस आई सिंगापुर के पेड्रा ब्रांका से लगभग 55 किमी उत्तर-पूर्व में थे। हफनिया नाइल पर चालक दल के 22 और सेरेस आई पर 40 सदस्य मौजूद थे। सुबह 6:15 बजे आग लगने की सूचना दी गई।

    टैंकर से निकला गहरा काला धुंआ

    सिंगापुर नौसेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों में एक टैंकर से गहरा काला धुआं निकलते हुए और चालक दल को लाइफ राफ्ट से बचाते हुए और अस्पताल ले जाते दिखाया गया है। पड़ोसी मलेशिया में पर्यावरण अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संभावित तेल रिसाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। केप्लर और एलएसईजी के जहाज-ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, हफनिया नाइल लगभग 300,000 बैरल नेफ्था ले जा रहा था। सेरेस आई लगभग 20 लाख बैरल ईरानी क्रूड ले जा रहा था।