सिंगापुर बंदरगाह के पास दो तेल टैंकरों में लगी आग, टकराने से हुआ हादसा; चालकों को किया गया एयरलिफ्ट
सिंगापुर बंदरगाह के पास बड़ा हादसा हो गया जहां टकराने के बाद दो बड़े तेल टैंकरों में आग लग गई। चालक दल के दो सदस्यों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया। वहीं अन्य लोगों को लाइफ राफ्ट से रेस्क्यू किया गया। एक टैंकर से गहरा काला धुआं निकलते हुए देखा गया है। साथ ही संभावित तेल रिसाव के लिए भी आगाह किया गया है।

रायटर्स, सिंगापुर। दुनिया के सबसे बड़े ईंधन भरने वाले बंदरगाह सिंगापुर के पास टकराने के बाद शुक्रवार को दो बड़े तेल टैंकरों में आग लग गई। चालक दल के दो सदस्यों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया और अन्य को लाइफ राफ्ट से बचाया गया।
सिंगापुर के झंडे वाले टैंकर हफनिया नाइल और साओ टोम और प्रिंसिपी झंडे वाला टैंकर सेरेस आई सिंगापुर के पेड्रा ब्रांका से लगभग 55 किमी उत्तर-पूर्व में थे। हफनिया नाइल पर चालक दल के 22 और सेरेस आई पर 40 सदस्य मौजूद थे। सुबह 6:15 बजे आग लगने की सूचना दी गई।
टैंकर से निकला गहरा काला धुंआ
सिंगापुर नौसेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों में एक टैंकर से गहरा काला धुआं निकलते हुए और चालक दल को लाइफ राफ्ट से बचाते हुए और अस्पताल ले जाते दिखाया गया है। पड़ोसी मलेशिया में पर्यावरण अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संभावित तेल रिसाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। केप्लर और एलएसईजी के जहाज-ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, हफनिया नाइल लगभग 300,000 बैरल नेफ्था ले जा रहा था। सेरेस आई लगभग 20 लाख बैरल ईरानी क्रूड ले जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।