Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के स्लम एरिया में लगी भीषण आग, निकाले गए 500 लोग

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 08:30 AM (IST)

    South Korea Fire दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड में हैं। उनकी प्रवक्ता किम उन-हे ने कहा कि राष्ट्रपति ने आग पर काबू पाने और नुकसान को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है।

    Hero Image
    fire broke out in southern Seoul South Korea

    सियोल, एजेंसी। Fire in Southern Seoul: दक्षिण कोरिया (South Korea) की राजधानी सियोल (Seoul) के स्लम एरिया में भीषण आग (Fire) लगी है। आग लगने के बाद मौके से 500 लोगों को निकाला गया है। आग शुक्रवार सुबह करीब 6:27 बजे दक्षिणी सियोल गुरयोंग (Guryong) एरिया में लगी। यहां 660 अधिक घर हैं। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में आने से (18,000 वर्ग फुट) क्षेत्र नष्ट हो गया है लगभग 290 फायर कर्मियों, 10 हेलीकाप्टरों और पुलिस की टीमों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उठाए जा रहे हैं प्रभावी कदम

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल इस वक्त वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड में हैं। इस दौरान उनकी प्रवक्ता किम उन-हे ने कहा कि राष्ट्रपति ने आग पर काबू पाने और नुकसान को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। प्रभावित इलाके में फायर फाइटर्स और उपकरणों को भेजे जाने की बात भी कही गई है। आंतरिक मामलों की मंत्री ली संग-मिन ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संभावित नुकसान को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाए।

    आपदा प्रभावित क्षेत्र

    सियोल के मेयर ओह से-हून ने कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों से आग से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के उपाय करने को कहा है। ये क्षेत्र आग, बाढ़ और अन्य तरह की आपदाओं से प्रभावित रहा है। यहां कार्डबोर्ड और लकड़ी का उपयोग करके घरों को बनाया गया है। यहां के निवासियों के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हमेशी चुनौती रही हैं। भूस्वामियों के बीच दशकों से चली आ रहे रस्साकशी के बीच इस क्षेत्र में बेहद कम विकास कार्य हुए हैं और पुनर्विकास और पुनर्वास की योजना पर काम ठीक तरह से किया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    UK: कार की सीट बेल्ट हटाने पर पीएम ऋषि सुनक ने मांगी माफी, लेबर पार्टी ने बोला हमला

    Peru Protests: पेरू के अरेक्विपा शहर में भीषण झड़प, राजधानी लीमा में भारी पुलिस बल की तैनाती