Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NATO: स्वीडन के बिना फिनलैंड नाटो में हो सकता है शामिल, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिए संकेत

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 05:22 AM (IST)

    तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने रविवार को संकेत दिया कि स्टॉकहोम के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंकारा स्वीडन से पहले फिनलैंड को नाटो में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे सकता है।

    Hero Image
    स्वीडन के बिना फिनलैंड नाटो में हो सकता है शामिल- एर्दोगन।

    इस्तांबुल, एजेंसियां। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने रविवार को संकेत दिया कि स्टॉकहोम के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंकारा स्वीडन से पहले फिनलैंड को नाटो में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे सकता है। उन्होंने कहा कि अंकारा अपने पड़ेसी देश स्वीडन के बगैर ही फिनलैंड को नाटों में शामिल कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि तुर्की फिनलैंड के लिए एक अलग प्रकार की प्रक्रिया दे सकता है। समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनलैंड हो सकता है नाटो में शामिल

    राष्ट्रपति एर्दोगन ने एक टेलीविजन टिप्पणी में कहा, 'अगर जरुरत हो, तो हम फिनलैंड के बारे में एक अलग जवाब दे सकते हैं। जब हम फिनलैंड के लिए अगल प्रतिक्रिया देंगे तो स्वीडन चौंक जाएगा।' मालूम हो कि स्वीडन और फिनलैंड दोनों देशों ने रूस का यूक्रेन पर हमला करने के बाद नाटो में शामिल होने के लिए पिछले साल आवेदन किया था। नाटो में शामिल होने के लिए सभी सदस्य देशों की मंजूरी की जरुरत होती है।

    तुर्की ने बातचीत को कर दिया था निलंबित

    मालूम हो कि तुर्की ने स्टॉकहोम में एक विरोध के बाद पिछले हफ्ते स्वीडन और फिनलैंड के साथ नाटो वार्ता को निलंबित कर दिया था, जिसमें एक राजनेता ने कुरान की एक प्रति जला दी थी। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने कहा कि उनका देश तुर्की के साथ नाटो वार्ता बहाल करना चाहता है। हालांकि तुर्की के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि इस संबंध में बातचीत को फिर से शुरु करने का कोई मतलब नहीं है।

    यह भी पढ़ें-

    पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

    Fact Check : यूके के नेता के साथ खड़े राहुल गांधी की तस्वीर को BBC की डॉक्युमेंट्री से जोड़कर किया जा रहा शेयर