विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने समकक्ष के साथ एथेंस में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण पर ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास और एथेंस के मेयर के.बाकोयानिस से संपर्क हुआ। महात्मा ...और पढ़ें

एथेंस, एएनआइ। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अपने ग्रीक समकक्ष निकोस डेंडियास के साथ शनिवार को एथेंस में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि गांधी के संदेश की सार्वभौमिकता और कालातीतता को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, 'महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण पर ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास और एथेंस के मेयर के.बाकोयानिस से संपर्क हुआ। महात्मा के संदेश की सार्वभौमिकता और कालातीतता को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है।'
Joined FM @NikosDendias and Mayor of Athens @KBakoyannis at the unveiling of Mahatma Gandhi’s statue. The universality and timelessness of the Mahatma’s message is recognised around the world. pic.twitter.com/ze9Xlxr96O
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 26, 2021
ग्रीस ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) पर हस्ताक्षर कर भारत को सौंप दिया। जयशंकर की ग्रीस यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। उनकी यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचारों का व्यापक आदान-प्रदान किया, जो लगातार गहराता जा रहा है और तेजी से विस्तार कर रहा है।
जयशंकर और डेंडियास के बीच बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, 'यूनानी विदेश मंत्री ने भारतीय पक्ष को अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) पर समझौते पर हस्ताक्षर किए और उसे सौंप दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत सहित नई भू-राजनीतिक और भू-आíथक वास्तविकताओं के संदर्भ में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।