फ्रांस में यहूदी पूजा स्थल की पार्किंग में बड़ा धमाका, पुलिसकर्मी घायल; हादसे के पीछे किसका था हाथ?
फ्रांस में यहूदी पूजा स्थल (सिनागोग)पर हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। दक्षिणी फ्रांसीसी शहर ला ग्रांडे-मोट्टे में शनिवार को सिनागोग की पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लगा दी गई जिससे धमाका हुआ। प्रधानमंत्री गेब्रियल अटल ने कहा कि यह एक यहूदी विरोधी हमला है। फ्रांस के कार्यवाहक गृहमंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने सिनागोग की सुरक्षा को लेकर आदेश दिए हैं।

रॉयटर, पेरिस। फ्रांस में यहूदी पूजा स्थल (सिनागोग)पर हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। दक्षिणी फ्रांसीसी शहर ला ग्रांडे-मोट्टे में शनिवार को सिनागोग की पार्किंग में खड़ी दो कारों में आग लगा दी गई, जिससे धमाका हुआ। प्रधानमंत्री गेब्रियल अटल ने कहा कि यह एक यहूदी विरोधी हमला है। फ्रांस के कार्यवाहक गृहमंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने सिनागोग की सुरक्षा को लेकर आदेश दिए हैं।
फ्रांसीसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोंटपेलियर के पास समुद्र तटीय शहर ला ग्रांडे मोट्टे में बेथ याकोव सिनागोग में खड़ी दो कारों में शनिवार सुबह आग लगा दी गई। यह साफ नहीं हो पाया है कि सिनागोग में उस समय कितने लोग मौजूद थे। अन्य किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
घटना को माना जा रहा आगजनी की कोशिश
कार्यवाहक गृहमंत्री ने कहा कि घटना को आगजनी का प्रयास माना जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से एक आपराधिक कृत्य है। कारों में से एक में कथित तौर पर प्रोपेन गैस टैंक मौजूद था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।