Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोनेशिया में कबाड़ हो चुके गोला-बारूद के निपटान के दौरान विस्फोट, सेना के चार सदस्य समेत 13 लोगों की मौत

    Updated: Tue, 13 May 2025 02:00 AM (IST)

    इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर कबाड़ हो चुके गोला-बारूद के निपटान के दौरान भीषण धमाका हो गया। इस धमाके कारण 13 लोगों की जान चली गई। मृतकों में सेना के भी चार सदस्य शामिल हैं। यह निपटान गरुत जिले के सगारा गांव में एक पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किया जा रहा था।

    Hero Image
    इंडोनेशिया में कबाड़ हो चुके गोला-बारूद के निपटान के दौरान विस्फोट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एपी जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में कबाड़ हो चुके गोला-बारूद के निपटान के दौरान सोमवार को हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार सैनिक भी शामिल हैं। सैन्य अधिकारियों के अनुसार विस्फोट का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोला-बारूद का किया जा रहा था निपटान

    इंडोनेशियाई सेना के सदस्य समयावधि पूरी कर चुके गोला-बारूद का निपटान कर रहे थे। यह निपटान गरुत जिले के सगारा गांव में एक पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में किया जा रहा था।

    इंडोनेशियाई सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस्टोमी सियानतुरी ने कहा कि प्रारंभिक विस्फोट के तुरंत बाद एक और विस्फोट हुआ।

    हादसे में 13 लोगों की मौत

    सियानतुरी ने बताया कि इस हादसे में नौ नागरिक और सेना के चार सदस्य मारे गए। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की जांच अभी भी जारी है।