Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब रसोई में बर्तन होते हैं तो...', सुशीला कार्की ने भारत के लिए क्या कहा? पीएम मोदी पर भी दिया बयान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    Nepal New PM Sushila Karki नेपाल में जेन Z ने 73 वर्षीय पूर्व जज सुशीला कार्की को देश का नेतृत्व सौंपा है। सेना के साथ बैठक में सुशीला कार्की के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। सुशीला ने भारत के लिए अपने दिल में बसी गहरी मोहब्बत को जाहिर किया और पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने भारत के साथ दोस्ती की नई उम्मीद जगाई है।

    Hero Image
    नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला ने भारत के साथ दोस्ती की नई उम्मीद जगाई है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में Gen Z ने 73 साल की पूर्व जज सुशीला कार्की को देश का नेतृत्व सौंपा है। आज सेना के साथ बैठक में सुशीला कार्की के नाम पर औपचारिक मुहर भी लग जाएगी।

    इस बीच सुशीला ने भारत के लिए अपने दिल में बसी गहरी मोहब्बत को जाहिर किया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैं मोदी जी को प्रणाम करती हूं। मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला ने भारत के साथ दोस्ती की नई उम्मीद जगाई है। सुशीला ने भारत के साथ रिश्तों को और मजबूत करने की बात कही। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच सरकारें भले ही अलग-अलग नीतियां बनाती हों, लेकिन नेपाल और भारत के लोगों का रिश्ता दिल से दिल तक है।

    यह भी पढ़ें: फ्रांस से नेपाल तक.... कब-कब सामाजिक बदलाव के वाहक रहे हैं छात्र आंदोलन?

    बनारस की यादों का किया जिक्र

    सुशीला ने अपनी पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) की बात की, जहां उन्होंने अपनी मास्टर्स की डिग्री हासिल की। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, "मुझे आज भी अपने टीचर्स और दोस्त याद हैं। गंगा नदी के किनारे हमारा हॉस्टल था। गर्मियों में हम छत पर सोते थे।"

    सुशीला ने हिंदी में भी बात की और बताया कि उनका घर बिराटनगर में है, जो भारत की सीमा से सिर्फ 25 मील दूर है। मैं अक्सर सीमा पर बने बाजार जाती थी।"

    उन्होंने भारत के नेताओं को भाई-बहन की तरह बताया। उन्होंने कहा, "हम भारत के नेताओं को अपने परिवार की तरह मानते हैं।"

    'जब रसोई में बर्तन...तो शोर तो होगा ही...'

    सुशीला ने भारत से नेपाल की मदद की तारीफ की। उन्होंने कहा, "भारत ने हमेशा नेपाल का साथ दिया है। हम बहुत करीब हैं।" लेकिन उन्होंने हल्के अंदाज में एक कहावत भी सुनाई, "जब रसोई में बर्तन इकट्ठे होते हैं, तो थोड़ा शोर तो होता ही है।"

    यह भी पढ़ें: 'सुशीला कार्की को फुल सपोर्ट रहेगा', बालेंद्र शाह ने बताया क्यों ठुकराया नेपाल के पीएम का पद