Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mount Etna Volcano: यूरोप में फटा सबसे बड़ा सक्रिय वोल्केनो, राख से पट गया इटली का ये एयरपोर्ट; उड़ाने बंद

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 11:18 PM (IST)

    एयरपोर्ट प्रसाशन ने एक बयान में कहा ज्वालामुखी की राख गिरने की वजह से कैटेनिया हवाई अड्डे का रनवे इस्तेमाल करने लायक नहीं है। आगमन और प्रस्थान दोनों ही उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। इटली के राष्ट्रीय भूभौतिकी एवं ज्वालामुखी संस्थान ने बताया कि राख का गुबार 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक आसमान में उठा। बता दें कि माउंट एटना की ऊंचाई 3324 मीटर (10905 फीट) है।

    Hero Image
    राख का गुबार 4.5 किलोमीटर की ऊंचा उठा। (फोटो, सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, सिसिली। यूरोप के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एटना में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। विस्फोट से आसमान में राख फैल गई। इसकी वजह से इटली के कैटेनिया हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा, जिससे हवाई यात्रा बाधित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट प्रसाशन ने एक बयान में कहा, "ज्वालामुखी की राख गिरने की वजह से कैटेनिया हवाई अड्डे का रनवे इस्तेमाल करने लायक नहीं है। आगमन और प्रस्थान दोनों ही उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं।"

    राख का गुबार 4.5 किलोमीटर की ऊंचा उठा

    इटली के राष्ट्रीय भूभौतिकी एवं ज्वालामुखी संस्थान ने बताया कि राख का गुबार 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक आसमान में उठा। सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी के शेयर किए गए वीडियो में कैटेनिया शहर की सड़कें काली राख की मोटी परतों से ढक गईं, इसकी वजह से शहर का ट्रैफिक प्रभावित हो गया है।

    ज्वालामुखी हाल के सालों में कई बार फटा

    बता दें कि माउंट एटना की ऊंचाई 3,324 मीटर (10,905 फीट) है। माउंट एटना में ज्वालामुखी हाल के सालों में कई बार फट चुका है।

    ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और पुतिन इन मुद्दों पर करेंगे वार्ता, व्यापार घाटे को कम करने का भारत ने बनाया ये मास्टर प्लान