Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नवलनी की मौत की स्वतंत्र जांच कराए रूस', UNSC में यूरोपीय संघ ने उठाया मुद्दा; पुतिन पर लगाए आरोप

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 05 Mar 2024 05:07 AM (IST)

    Alexei Navalny यूरोपीय संघ ने सोमवार को एक बार फिर से रूस से एलेक्सी नवलनी की मौत की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की अनुमति देने का आह्वान किया है। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में यूरोपीय संघ के राजदूत लोटे नुडसन ने यूरोपीय संघ और कनाडा यूनाइटेड किंगडम अमेरिका और यूक्रेन सहित 16 अन्य देशों की ओर से यह आह्वान किया।

    Hero Image
    'नवलनी की मौत की स्वतंत्र जांच कराए रूस', UNSC में यूरोपीय संघ ने उठाया मुद्दा (फाइल फोटो)

    रायटर, जिनेवा। यूरोपीय संघ ने सोमवार को एक बार फिर से रूस से एलेक्सी नवलनी की मौत की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की अनुमति देने का आह्वान किया है।

    नवलनी की मौत की स्वतंत्र जांच कराए रूस

    जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में यूरोपीय संघ के राजदूत लोटे नुडसन ने यूरोपीय संघ और कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूक्रेन सहित 16 अन्य देशों की ओर से यह आह्वान किया। नुडसन ने कहा कि हम रूसी विपक्षी राजनेता एलेक्सी नवलनी की मौत से नाराज हैं, जिसके लिए अंतिम जिम्मेदारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूसी अधिकारियों की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने की रूस की आलोचना

    वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने सोमवार को रूस में स्वतंत्र आवाजों के दमन को शीघ्र समाप्त करने का आह्वान किया है। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने रूसी समकक्ष के साथ नवलनी की अंतिम यात्रा के वाले दिन मुलाकात के लिए हंगरी और स्लोवाक विदेश मंत्रियों की तीखी आलोचना की। टस्क ने कहा कि यह एक और संकेत है कि कुछ मुद्दों पर हमारी राय बहुत अलग है।

    यह भी पढ़ें- Russia: 'आई लव यू', पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की मौत के बाद पत्नी ने की पहली पोस्ट

    यह भी पढ़ें- Alexei Navalny: हजारों की संख्या में जमा समर्थकों ने नवलनी को दी अंतिम विदाई, माता-पिता भी हुए शामिल