Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ...', पुर्तगाल में पाकिस्तानी कर रहे थे प्रदर्शन; भारतीय दूतावास ने बोलती बंद कर दी

    पुर्तगाल में पाकिस्तानी समर्थकों की तरफ से भारतीय दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया गया है इसके जवाब में भारतीय दूतावास ने कहा- पाकिस्तान की तरफ से आयोजित कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ दिया गया। साथ ही भारतीय दूतावास की तरफ से आगे बयान में कहा गया-भारत ऐसी हरकतों से नहीं डरेगा। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 19 May 2025 11:29 AM (IST)
    Hero Image
    पुर्तगाल में पाकिस्तान समर्थन विरोध प्रदर्शन पर भारतीय दूतावास का जवाब

    एएनआई, पुर्तगाल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान में तनाव जारी है। हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। इस बीच पुर्तगाल में स्थित भारतीय दूतावास ने पाकिस्तानी को सख्त जवाब दिया है।

    पुर्तगाल में पाकिस्तानी समर्थकों की तरफ से भारतीय दूतावास के पास किए गए विरोध प्रदर्शन का भारत ने कड़ा जवाब दिया है।

    'भारत ऐसी हरकतों से नहीं डरेगा'

    भारतीय दूतावास ने कहा, हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान की तरफ से आयोजित कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ दिया गया। दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके सहयोग के लिए हम पुर्तगाल सरकार और उसके पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं। भारत ऐसी हरकतों से नहीं डरेगा। हमारा संकल्प अटल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूतावास की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में भारतीय चांसरी भवन पर पोस्टर लगे हुए हैं, जिन पर लिखा है, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।'

    ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं...

    वहीं पुनीत रॉय कुंडल ने एक्स पर लिखा, 'दूतावास के बाहर पाकिस्तान द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन का हमारी ओर से जवाब मौन है, लेकिन ये एक मजबूत और दृढ़ संदेश के साथ जवाब दिया गया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है। दूतावास के सभी अधिकारी इस बात पर अडिग थे।'

    'जो कुछ हुआ वो सिर्फ ट्रेलर था'

    वहीं इससे पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर16 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है और जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक 'ट्रेलर' था। भुज एयरफोर्स स्टेशन पर एयर वॉरियर्स को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 'हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। अगर उसका व्यवहार सुधरता है तो ठीक है, नहीं तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जब सही समय आएगा तो हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे।'