Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में दिखा एलन मस्क का हमशक्ल, दोस्तों संग खा रहा था खाना; वीडियो वायरल

    पाकिस्तान में एलन मस्क की तरह दिखने वाले एक युवक का वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो में ये आदमी अपने दोस्तो के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहा है।वीडियो में दिखाई दे रहे आदमी की शक्ल काफी हद तक एलन मस्क के यंग वर्जन से मिलती जुलती है। वीडियो में ये शख्स अपने दोस्तों के साथ चावल खाते हुए नजर आ रहा है।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:52 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल (फोटो-एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क के हमशक्ल का वीडियो इन दिनों पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल वीडियो में एक शख्स अरबपति उद्यमी एलन मस्क के जैसा दिख रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो अभी सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है और काफी लोगों का ध्यान खींच रहा है। यूजर्स वीडियो वाले शख्स का कंपेरिजन बिलियनेयर एलन मस्क से कर रहे हैं।

    वीडियो में दिखा मस्क का हमशक्ल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) क्षेत्र में एक स्थानीय भोजनालय में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में मस्क के हमशक्ल को अपने दोस्तों के साथ खाने का आनंद लेते हुए दिखाया गया था और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया था। बता दें कि यह जनवरी में पाकिस्तान में टेस्ला के साइबरट्रक के समान डिजाइन वाले स्थानीय रूप से निर्मित वाहन के एक अन्य वीडियो के बाद सामने आया है।

    क्या कह रहे पाकिस्तानी?

    वीडियो में मस्क जैसा दिखने वाला व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहा है,उनमें से एक उसे पश्तो में "एलन मस्क" कहकर संबोधित करता है। वीडियो को पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था और बाद में एक्स पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, पाकिस्तान के केपीके में @elonmusk के इस हमशक्ल को देखिए। एलन मस्क खान यूसुफजई। पाकिस्तानी शख्स के जबड़े से लेकर आंखों तक, चेहरे की विशेषताएं मस्क से मिलती जुलती हैं।

    लोगों ने दिए फनी रिएक्शन​

    वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के नाक-नक्श एलन मस्क से मिलते जुलते हैं, जिस कारण ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। कुछ यूजर्स ने इसे एलन मस्क लाइट बुलाया तो कुछ ने इसे पठानों का एलन मस्क बताते हुए चुटकियां लीं।

    एक यूजर ने तो ये तक कह डाला कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां हर सेलिब्रिटी का जुड़वां निकल ही आता है और अब इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है।