Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसे कड़ी सजा दो...', कार से सैकड़ों लोगों को रौंदने वाले हमलावर के प्रत्यर्पण से जर्मनी का इनकार; बरसे एलन मस्क

    जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में एक क्रिसमस मार्केट में हमले को लेकर एलन मस्क ने एक बार फिर जर्मन सरकार पर निशाना साधा है। जर्मनी ने सऊदी के हमलावर को प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया इसके बाद एलन मस्क ने कहा कि जिसने भी हत्यारे के प्रत्यर्पण से इनकार किया वह कड़ी सजा का हकदार है। हमलावर एक सऊदी भगोड़ा है उसे घुसने नहीं देना चाहिए था।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:44 PM (IST)
    Hero Image
    जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में हमले के मामले में भड़के एलन मस्क (फोटो-जागरण)

    डिजिटल डेस्क, जर्मनी। जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में एक क्रिसमस मार्केट में हमले को लेकर एलन मस्क लगातार अपनी टिप्पणियां दे रहे हैं। बीते दिन एलन मस्क ने जर्मन चांसलर की निंदा की और उन्हें मूर्ख बताया। वहीं एक बार फिर टेस्ला के मालिक और दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने जर्मन को आड़े हाथों लिया। एलन मस्क ने जर्मन सरकार पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने इस घटना में शामिल हमलावर तालेब अल-अब्दुलमोहसेन को लेकर जर्मन की नीतियों की निंदा की है। उन्होंने कहा, जर्मन  सरकार ने मानवाधिकार संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए संदिग्ध को सऊदी अरब को प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया है।

    'जर्मन सरकार ने आत्मघाती सहानुभूति दिखाई'

    एलन मस्क ने कहा, हां, वह स्पष्ट रूप से सनकी था जिसे कभी भी जर्मनी में एंटर करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी और जब सऊदी अरब ने अपील की थी तो उसे प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए था। लेकिन इस मामले में जर्मन सरकार ने आत्मघाती सहानुभूति दिखाई है।

    वहीं उन्होंने इस रिपोर्ट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि अब्दुलमोहसिन एक सऊदी भगोड़ा है जिसे जर्मनी ने शरण दी है, उन्होंने कहा कि जिसने भी 'हत्यारे' के प्रत्यर्पण से इनकार किया वह कड़ी सजा का हकदार है।

    एलन मस्क ने कहा- घुसने नहीं देना चाहिए था

    एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट किया है। उन्होंने एक अन्य यूजर को जवाब दिया, 'वह व्यक्ति स्पष्ट रूप से एक पागल है उसे जर्मनी में एंटर करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी और जब सऊदी अरब ने अनुरोध किया था तो उसे प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए था।'

    बता दें कि सऊदी संदिग्ध हमलावर इस्लाम विरोधी विचार रखता था और जर्मनी की प्रवासी नीति से नाराज था। हमलावर पेशे से एक डॉक्टर है, जिसका क्रिसमस मार्केट में लोगों को कुचलते वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।  

    क्या था हमले का मकसद?

    हमले के पीछे का मकसद क्या था, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हमलावर ने भीड़ के बीच लोगों पर कार चढ़ा दी, इस वजह से 5 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में हमला करने वाला डॉक्टर निकला 'इस्लाम विरोधी', रिपोर्ट में सामने आई आरोपी की काली करतूत