Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ सीरियल ब्लास्ट से सहमा श्रीलंका, फ्रांस के एफिल टॉवर ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, बौद्ध भिक्षुओं ने भी की प्रार्थना

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 08:38 AM (IST)

    Serial Blasts In Sri Lanka आठ सिलसेलेवार बम धमाकों से श्रीलंका पूरी तरह से दहल गया। इस्टर के खास मौके पर हुए बम धमाकों के बाद पूरे विश्व ने श्रद्धांजल ...और पढ़ें

    Hero Image
    आठ सीरियल ब्लास्ट से सहमा श्रीलंका, फ्रांस के एफिल टॉवर ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, बौद्ध भिक्षुओं ने भी की प्रार्थना

    पेरिस, एएनआइ/रॉयटर। रविवार को आठ बम धमाकों से श्रीलंका पूरी तरह से हिल गया। श्रीलंका में मारे गए लोगों को दुनियाभर से श्रद्धांजलि दी जा रही है। फ्रांस के एफिल टॉवर ने भी श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को देर रात एफिल टॉवर की सारी लाइटों को एक साथ बंद कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट से पूरा विश्व गमगीन है। इस्टर के खास मौके पर हुए धमाकों में अब तक करीब 290 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 35 विदेशी समेत तीन भारतीय भी शामिल हैं। अमेरिका ने भी आधिकारिक बयान जारी करते हुए श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है। 

    बिहार के बोधगया में भी बौद्ध भिक्षुओं ने बम धमाकों के पीड़ितों के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की। रविवार देर रात को आयोजित पार्थना सभा में बौद्ध भिक्षुओं ने कैंडल मार्च निकाल कर सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। 

    बता दें कि इन धमाकों में सेंट एंथनी चर्च, कोलंबो, सेंट सेबेस्टियन चर्च, पश्चिम तटीय कस्बा नेगोंबो, सेंट माइकल चर्च, पूर्वी कस्बा बट्टीकलोआ चर्च को जबकि सांगरी ला, सिनामन ग्रैंड और किंग्सबरी होटल को निशाना बनाया गया था।