Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency in Ecuador : इक्वाडोर में आपातकाल घोषित, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 19 Nov 2024 06:00 AM (IST)

    Ecuador declares national emergency इक्वाडोर ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है। भीषण सूखे के कारण जंगल में लगी भीषण आग के कारण 60 दिन का राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। दक्षिण अमेरिकी देश में 13 सक्रिय जंगलों में आग लगी है और अन्य नौ पर काबू पा लिया गया है। पूरा देश इस समय भीषण सूखे की मार भी झेल रहा है।

    Hero Image
    Ecuador declares national emergency इक्वाडोर में आपातकाल लगा।

    एजेंसी, क्विटो। Ecuador declares national emergency इक्वाडोर की सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है। भीषण सूखे के कारण जंगल में लगी भीषण आग के कारण 60 दिन का राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है।

    सूखे के कारण जंगलों में लगी आग

    सरकार के संचार कार्यालय से प्राप्त अपडेट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देश में 13 सक्रिय जंगलों में आग लगी है और अन्य नौ पर काबू पा लिया गया है। जोखिम प्रबंधन सचिव जॉर्ज कैरिलो ने स्थानीय रेडियो प्रसारक एफएम मुंडो से कहा कि पूरा देश इस समय भीषण सूखे की मार भी झेल रहा है, जो पहले ही लगभग 120 दिनों तक चल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई मदद ली जाएगी

    जॉर्ज ने कहा कि जंगल की आग से लड़ने के लिए हवाई सहायता का उपयोग करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये क्षेत्र ऊबड़-खाबड़ हैं और कुछ मामलों में अग्निशामकों को ज़मीन से आग पर पहुंचने में तीन घंटे लग जाते हैं।

    देश में हो रही बिजली कटौती

    सबसे अधिक प्रभावित प्रांतों में अज़ुए और लोजा है, जहां आग की लपटों ने 10,000 हेक्टेयर (24,700 एकड़) से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। यह आपातकालीन आदेश ऐसे समय में आया है जब इक्वाडोर ऊर्जा संकट से जूझ रहा है, जिसके कारण हाल के महीनों में प्रतिदिन 14 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है।