Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप की वजह से धरती डोली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में दोपहर को करीब 3 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई है।
काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अफगानिस्तान में दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है।
खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने ट्वीट किया, "भूकंप की तीव्रता: 5.2 रही। अक्षांश: 36.40 और देशांतर: 70.69, गहराई: 169 किमी, स्थान: अफगानिस्तान।" अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फैजाबाद में आया था भूकंप
एनसीएस ने बताया कि मंगलवार को फैजाबाद के 96 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद में 72 किमी की गहराई में भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर एक मिनट पर आया।
एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा था, "भूकंप: 5.1, 02-05-2023 को आया, 16:01:56 IST, अक्षांश: 36.86 और लंबा: 71.59, गहराई: 72 किमी, स्थान: 96 किमी फैजाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।