दुशांबे, एएनआई। इक्वाडोर के बाद ताजिकिस्तान में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी 4.4 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने रविवार को जानकारी दी।
170 किमी की गहराई में उत्पन्न हुआ भूकंप
NCS के अनुसार, भूकंप 170 किमी की गहराई में उत्पन्न हुआ। यह 11 बजकर 31 मिनट और 25 सेकंड पर आया था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Earthquake of Magnitude:4.4, Occurred on 19-03-2023, 11:31:25 IST, Lat: 37.85 & Long: 73.47, Depth: 170 Km ,Location: Tajikistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/Y2bNnSa7Li@Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @OfficeOfDrJS pic.twitter.com/sqmekkEKbM
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 19, 2023
इक्वाडोर में भूकंप से घर और स्कूल को पहुंचा नुकसान
इससे पहले, इक्वाडोर और उत्तरी पेरू के एक तटीय क्षेत्र में शनिवार को आए शक्तिशाली भूकंप से 14 लोगों की मौत हो गई। कई घर, स्कूल और चिकित्सा केंद्र तहस-नहस हो गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी। यह भूकंप गुयास प्रांत के बालाओ शहर से लगभग 10 किमी (6.2 मील) की दूरी पर 66.4 किमी (41.3 मील) की गहराई पर उत्पन्न हुआ।
Earthquake of Magnitude:6.6, Occurred on 18-03-2023, 22:42:47 IST, Lat: -2.58 & Long: -79.76, Depth: 10 Km ,Location: 45km SSE of Guayaquil, Ecuador for more information Download the BhooKamp App https://t.co/r0P8J3UQBU @ndmaindia @Indiametdept @DDNewslive @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/cisA5uGzdg
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 18, 2023
राष्ट्रपति ने की शांति बनाए रखने की अपील
इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। क्विटो के जोखिम प्रबंधन कार्यालय के अनुसार, कुएनका में पुराने घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बता दें, इससे पहले तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आने से हजारों लोगों की मौत हुुई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। भारत ने भी तुर्किये में राहत और बचाव कार्य के लिए अपना दल भेजा था। भूकंप ने भारी जान-माल की हानि पहुंचाई थी।