Earthquake: ईरान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से भागे लोग
Iran Earthquake ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार भूकंप 27 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
रॉयटर्स, ईरान। ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप 27 किलोमीटर (16.78 मील) की गहराई पर था। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
ईएमएससी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। ईरान में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
इससे पहले कब आया था भूकंप?
वहीं इससे पहले 21 मार्च को झटके मध्य ईरान के इस्फहान प्रांत के नतांज क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। तब ईरान में 5 तीव्रता का भूकंप आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से कोई हताहत या कोई नुकसान नहीं हुआ था, केवल कई गांवों में कई घरों की खिड़कियां टूट गईं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।