Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 की तीव्रता, सुनामी की चेतावनी

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jul 2019 03:29 PM (IST)

    रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। ऑस्ट्रेलिया में 6.4 औऱ अंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता दर्ज की गई।

    इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 की तीव्रता, सुनामी की चेतावनी

    कैनेबरा, एएनआइ। इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय विभाक के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानिय समय अनुसार 9.10 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई है। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम से 210 किलोमीटर पश्चिम में था। रिक्टर स्केल पर इश भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप में किसी बड़ी क्षति की कोई सूचना नहीं है, साथ ही किसी के हताहत होने की भी अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।

    जानें, क्यों आता है भूकंप
    धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।

    भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
    - भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
    - बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
    - कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
    - अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
    - वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
    - भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं
    - भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं