इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.3 की तीव्रता, सुनामी की चेतावनी
रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। ऑस्ट्रेलिया में 6.4 औऱ अंडोनेशिया में 7.3 की तीव्रता दर्ज की गई।
कैनेबरा, एएनआइ। इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय विभाक के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानिय समय अनुसार 9.10 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई है। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
U.S. Geological Survey: Earthquake of magnitude 7.3 occurred at Halmahera, Indonesia at 09:10 (local time), today.
— ANI (@ANI) July 14, 2019
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम से 210 किलोमीटर पश्चिम में था। रिक्टर स्केल पर इश भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप में किसी बड़ी क्षति की कोई सूचना नहीं है, साथ ही किसी के हताहत होने की भी अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC): Earthquake of magnitude 6.4 strikes 210 km west of Broome in Australia.
— ANI (@ANI) July 14, 2019
जानें, क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
- भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
- अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
- वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
- भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।