Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Myanmar Earthquake: भूकंप से तबाह म्यांमार में फिर लगे झटके, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 24 May 2025 01:43 AM (IST)

    मार्च में भूकंप से काफी नुकसान झेल चुके म्यांमार में एक बार फिर भूकंप आया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को म्यांमार में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप के कारण किसी तरह की जानमाल की खबर नहीं आई है।

    Hero Image
    म्यांमार में एक बार फिर भूकंप आया, 4.0 रही तीव्रता (सांकेतिक तस्वीर)

    एएनआई, नेपीता। मार्च में भूकंप से काफी नुकसान झेल चुके म्यांमार में एक बार फिर भूकंप आया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को म्यांमार में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत की बात यह रही कि इस भूकंप के कारण किसी तरह की जानमाल की खबर नहीं आई है। इससे पहले 19 मई को म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

    मार्च में आए भूकंप ने मचाई थी तबाही

    मार्च की शुरुआत में, म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप आए थे, जिससे व्यापक क्षति हुई थी और 3500 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), दक्षिण पूर्व एशिया के अनुसार, इस क्षेत्र में तपेदिक (टीबी), एचआईवी और वेक्टर- और वायरल संक्रमण सहित तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य खतरों की एक श्रृंखला का सामना करने की उम्मीद है।

    भारत ने की थी मदद

    भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापित हुए हजारों लोगों के लिए जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा, आपदा के बाद म्यांमार के लिए भारत की समर्पित मानवीय सहायता है। इस पहल के तहत, भारत ने यांगून क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों को भी सहायता प्रदान की है।