Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के झटके : अलास्का में 6.9 और हैती में 7.2 तीव्रता से हिली धरती, दहशत में लोग

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 07:16 PM (IST)

    यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक हैती में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता यहां काफी ज्यादा रही। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि हैती में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है।

    Hero Image
    अलास्का में सुबह के समय महसूस किए गए भूकंप के झटके

    पेरीविल, एपी। अमेरिका के अलास्का पेनिनस्यूला में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, सुबह के समय (स्थानीय समय) यह झटके महसूस किए गए हैं। वहीं हैती में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता यहां काफी ज्यादा रही। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि हैती में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अलास्का में सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है जबकि भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पेरीविल के पास ही था। बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले भी अलास्का प्रायद्वीप में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान यहां भूकंप की तीव्रता 8.2 मापी गई थी। इसका केंद्र पेरीविल शहर से 91 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। भूकंप इतना जोरदार था कि इसके बाद दक्षिण अलास्का, हवाई और अलास्का प्रायद्वीप में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी।