Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, एक दिन में तीन भकूंपों के आने दहशत में लोग
अफगानिस्तान में भूकंप के कारण पहले से काफी हालात खराब है। वहीं गुरुवार-शुक्रवार की रात एक बार फिर भूकंप आया। इस कारण लोग अपने घरों से बाहर आ गए। एनसीएस के अनुसार गुरुवार देर रात अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इससे कुछ दिन पहले आने भूकंप के कारण अफगानिस्तान में 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में भूकंप के कारण पहले से काफी हालात खराब है। वहीं, गुरुवार-शुक्रवार की रात एक बार फिर भूकंप आया। इस कारण लोग अपने घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, गुरुवार देर रात अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस बीच,
खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने अफगानिस्तान के भूकंप प्रभावित कुनार और नांगरहार प्रांतों में आपातकालीन सहायता भेजी है, जहां 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।