Earthquake: ग्रीस में चार दिन के अंदर दूसरी बार लगे भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता
शनिवार को उत्तरी ग्रीस में माउंट एथोस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स धार्मिक क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। एथेंस के जियोडायनैमिक्स संस्थान के अनुसार भूकंप की गहराई 12.5 किलोमीटर थी और इसका केंद्र हल्किडीकी प्रायद्वीप में था। गवर्नर अल्किवियाडिस स्टेफनिस ने बताया कि एक व्यक्ति के गिरने से मामूली चोट आई है लेकिन किसी अन्य के घायल होने की खबर नहीं है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को उत्तरी ग्रीस में माउंट एथोस के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स धार्मिक क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई। एथेंस के जियोडायनैमिक्स संस्थान ने शनिवार को भूकंप के बारे में जानकारी दी।
संस्थान ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि समुद्र के नीचे आए भूकंप की गहराई मात्र 12.5 किलोमीटर (7.7 मील) थी। वहीं, इसका केंद्र हल्किडीकी प्रायद्वीप में एन्क्लेव की प्रशासनिक राजधानी कारायेस के उत्तर-पश्चिम में था। भूकंप के झटके आस पास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
वहीं, इस भूकंप के बाद माउंट एथोस के गवर्नर अल्किवियाडिस स्टेफनिस ने कहा कि सभी ठीक हैं, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने के दौरान मठ में घूमने लोगों में एक शख्स अचानक दौड़ने, जिसके कारण वह गिर गया। उसके हाथ में चोट लगी है और अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, किसी अन्य के इस घटना में घायल होने की खबर नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।