Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake In Syria: भूकंप प्रभावित देश सीरिया के लिए रवाना हुए WHO चीफ टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 06:20 AM (IST)

    डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस सीरिया के लिए भूकंप प्रभावित देश सीरिया के लिए रवाना हो चुके हैं। टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं सीरिया जा रहा हूं जहां डब्लूएचओ द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराया जा रहा है।

    Hero Image
    डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस सीरिया के लिए रवाना हो चुके हैं। (फोटो सोर्स: एपी)

    जेनेवा, एजेंसी। तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के बाद फंसे लोगों की मदद के लिए कई अंतरराष्ट्रीय संघठन आगे आ चुके हैं। गुरुवार को जानकारी सामने आई कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस सीरिया के लिए रवाना हो चुके हैं। टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं सीरिया जा रहा हूं, जहां डब्लूएचओ द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराया जा रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले टेडरोस अदनोम गेब्रेहेसुस ने कहा था कि इस भीषण त्रासदी में दोनों देशों के लोगों को आश्रय, भोजन, साफ पानी के अलावा चिकित्सा देखभाल की भी आवश्यकता है। डब्लूएचओ ने दोनों देशों की साहयता के लिए 3 मिलियन अमरीकी डॅालर मदद देने का ऐलान किया है।

    यह भी पढ़ें: Turkiye Earthquake: भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या 21,000 से अधिक; अभी भी मलबे में फंसे हुए हजारों लोग

    comedy show banner
    comedy show banner