Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्तांबुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

    इस्तांबुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके। तुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के पास मरमारा सागर में था। किसी तरह के नुकसान या चोट की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार को दोपहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 23 Apr 2025 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    इस्तांबुल में महसूस किए गए भूकंप के झटके (फाइल फोटो)

    एजेंसी, इस्तांबुल। इस्तांबुल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। तुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के पास मरमारा सागर में था। किसी तरह के नुकसान या चोट की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इससे पहले दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में शनिवार को दोपहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी (एनसीएस) के अनुसार यह भूकंप दोपहर 12:18 बजे आया।

    रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

    इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में सतह से 130 किलोमीटर की गहराई पर था और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 थी। एनसीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान और इसके आसपास के क्षेत्रों में जब भी भूकंप आता है तो दिल्ली में इसके झटके महसूस किए जाते हैं।

    वहीं इससे पहले 28 मार्च को म्यांमार में विनाशकारी भूकंप आया था, इसकी तीव्रता 7.7 थी। इस भूकंप में कई लोगों की जान गई और बहुत नुकसान हुआ था

    भूकंप आने पर बचाव के तरीके

    • भूकंप के बाद के झटकों से सावधान व सचेत रहना जरूरी।
    • खिड़कियों, ऊंचे भवनों व अन्य ढांचों से दूरी बनाकर रखें।
    • भूकंप के दौरान बहुमंजिला इमारतों से उतरने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
    • अगर आप कहीं फंस गए हैं या सुनसान जगह पर हैं, तो अपनी ऊर्जा बचाए रखें। मोबाइल व बैटरी से चलने वाले दूसरे उपकरण का कम से कम इस्तेमाल करें।