Earthquake in Philippines: फिलीपींस में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार आया भूकंप, मिंडानाओ में 6.8 तीव्रता के लगे झटके
फिलीपींस में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक फिलीपींस के मिंडानाओ में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि सोमवार सुबह फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
रायटर, मिंडानाओ (फिलीपींस)। फिलीपींस में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, फिलीपींस के मिंडानाओ में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने बताया कि सोमवार सुबह फिलीपींस के मिंडानाओ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, भूकंप की गहराई 38 किमी (23.61 मील) पर थी।
यह भी पढ़ें- Tanzania Flood: तंजानिया में भीषण बाढ़ से तबाही, अब तक 47 लोगों की मौत; 85 से अधिक हुए घायल
एक दिन पहले लगे थे 7.6 की तीव्रता के झटके
हालांकि, अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। बता दें कि एक दिन पहले फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.6 की तीव्रता के झटके लगे थे। भूकंप रात 10 बजकर 37 मिनट पर आया था। इसका केंद्र सतह से 32 किलोमीटर (20 मील) की गहराई में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।