Earthquake: मेक्सिको में देर रात आया जोरदार भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग; जान-माल का कितना नुकसान हुआ?
Earthquake in Mexico City। मेक्सिको सिटी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किेए गए। न्यूज एजेंसी रायटर ने मेक्सिको की भूकंप विज्ञान सेवा का हवाला देते हुए बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। इसका केंद्र दक्षिणी ओक्साका राज्य के मटियास रोमेरो शहर के पास था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक भूकंप 108 किमी गहराई पर आया था।

रायटर, मेक्सिको सिटी। Mexico Earthquake: मेक्सिको सिटी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए । हालांकि, कही से भी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
भूकंप की तीव्रता कितनी थी?
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, मेक्सिको की भूकंप विज्ञान सेवा ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। इसका केंद्र दक्षिणी ओक्साका राज्य के मटियास रोमेरो शहर के पास था।
108 किमी की गहराई पर आया भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप 108 किमी गहराई पर आया था। हालांकि, यूएसजीएस ने इसकी तीव्रता 5.9 बताया।
यह भी पढ़ें: Shooting in Mexico City: मेक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी घायल
रात 11 बजे के बाद आया भूकंप
USGS के मुताबिक, भूकंप शुक्रवार की रात 11 बजे के बाद आया। वहीं, ओक्साका की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वह नुकसान की रिपोर्टों की निगरानी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Mexico Bus Accident: मेक्सिको में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस, नवजात सहित 27 की मौत; अन्य 21 घायल
अलार्म बजने से सड़कों पर आए लोग
भूकंप आते ही मेक्सिको सिटी में अलार्म बजने लगा, जिससे लोग सड़कों पर आ गए। हालांकि, अधिकांश क्षेत्रों में झटके महसूस नहीं किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।