Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: हफ्ते भर में दूसरी बार कांपी मेक्सिको की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.6 रही तीव्रता

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 25 May 2023 09:39 AM (IST)

    Mexico Earthquake पनामा-कोलंबिया सीमा से कुछ दूर कैरेबियन सागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही है। हालांकि भूकंप के कारण कोई नुकसान की जानकारी नहीं है।

    Hero Image
    एक बार फिर भूकंप से कांपी मेक्सिको की धरती

    मेक्सिको, एपी। पनामा-कोलंबिया सीमा से कुछ दूर कैरेबियन सागर में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही।

    6.6 रही भूकंप की तीव्रता

    जानकारी के मुताबिक, इस तीव्रता के साथ आए भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डा से लगभग 41 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केंद्रित था। उपरिकेंद्र 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हफ्ते पहले भी हिली थी धरती

    आपको बता दें, 18 मई को भी मैक्सिको की धरती कांपी थी, उस दौरान 6.4 की तीव्रता से भूकंप आया था। 6.4 तीव्रता के भूकंप ने मध्य अमेरिकी राष्ट्र और दक्षिणी मैक्सिको के कुछ हिस्सों को हिलाकर रख दिया था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि इसका केंद्र कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से 2 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।

    6.4 मापी गई थी तीव्रता

    इससे पहले आए भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी। हालांकि, उस दौरान भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं थी। पड़ोसी देश की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि इससे उन्हें भी सुनामी जैसी आपदाओं के कोई संकेत नजर नहीं आए थए।