पहले सोशल मीडिया पर पति को दिया तलाक, अब रैपर से की सगाई; कौन हैं दुबई की खूबसूरत शहजादी?
दुबई की शहजादी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम ने रैपर फ्रेंच मॉन्टाना से सगाई कर ली है। दोनों की मुलाकात 2024 के आखिर में हुई थी और जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान उन्होंने सगाई की। शहजादी महरा ने पहले अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक लिया था जिसके बाद उन्होंने रैपर से सगाई की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई की शहजादी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। उन्होंने पहले इंस्टाग्राम पर अपने पति को तलाक का ऐलान करके सबको चौंकाया और अब मशहूर रैपर फ्रेंच मॉन्टाना के साथ सगाई की खबर ने हलचल मचा दी है।
31 साल की शहजादी और 40 साल के रैपर ने जून 2025 में पेरिस फैशन वीक के दौरान सगाई कर ली है। ये जोड़ी पिछले साल से एक-दूसरे के साथ वक़्त गुजार रही है और अब इनकी मोहब्बत दुनिया के सामने आ चुकी है।
शहजादी महरा और फ्रेंच मॉन्टाना की मुलाकात 2024 के आखिर में हुई जब महरा ने उन्हें दुबई की सैर कराई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद दोनों को दुबई और मोरक्को में एक साथ देखा गया। कभी हसीन रेस्तरां में खाना खाते, कभी मस्जिदों की जाते, तो कभी पेरिस के मशहूर पॉन्ट डेस आर्ट्स पुल पर टहलते हुए। इस साल की शुरुआत में पेरिस के फैशन इवेंट्स में दोनों ने हाथों में हाथ डाले सबके सामने अपनी मोहब्बत का इजहार किया था।
पहली शादी से लेना पड़ा था तलाक
शहजादी महरा की जिंदगी में ये नया अध्याय तब शुरू हुआ, जब उन्होंने अपने पहले पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक लिया।
मई 2023 में दोनों का निकाह हुआ था और उनकी एक बेटी भी है। मगर शादी ज़्यादा दिन न चल सकी। पिछले साल महरा ने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने अपने शौहर पर गैर-महिलाओं के साथ वक्त गुजारने का आरोप लगाया था।
उन्होंने लिखा, "मेरे शौहर, चूंकि तुम दूसरी महिलाओं में मशगूल हो, मैं तुम्हें तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। ख्याल रखना। तुम्हारी पूर्व बीवी।"
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। तलाक के बाद महरा ने अपनी ब्रांड महरा एम1 के तहत एक परफ्यूम लॉन्च किया, जिसका नाम "डिवोर्स" रखा था।
शाही खानदान की शहजादी है महरा
शहज़ादी महरा न सिर्फ़ अपने शाही खानदान के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी शख्सियत भी बेमिसाल है। उन्होंने यूके की एक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन्स में डिग्री हासिल की है और मोहम्मद बिन राशिद गवर्नमेंट एडमिनिस्ट्रेशन से क्वालिफिकेशन भी लिया है। दूसरी तरफ, फ्रेंच मॉन्टाना अपने गानों जैसे "अनफॉरगेटेबल" और "नो स्टाइलिस्ट" से दुनिया भर में मशहूर हैं। उनका असली नाम करीम खरबुश है।
मॉन्टाना की जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं। 2007 से 2014 तक उनकी शादी नदीम खरबुश से रही, जिनसे उनका 16 साल का बेटा क्रूज खरबुश है। इसके अलावा, मॉन्टाना अपने खैराती कामों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने युगांडा और उत्तरी अफ्रीका में हेल्थकेयर और तालीम के प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।