Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में इस कार की नंबर प्लेट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नीलामी के दौरान 5 करोड़ दिरहम से अधिक में बिकी

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 05:22 PM (IST)

    दुबई में मोस्ट नोबल नंबर्स की निलामी में कार का नंबर प्लेट पी7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम (लगभग 1226144700 रुपए) में बिका। शनिवार रात हुई निलामी में 1.5 ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुबई में मोस्ट नोबल नंबर्स की निलामी में बिकी P7

    दुबई, एजेंसी। दुबई में मोस्ट नोबल नंबर्स की निलामी में कार का नंबर प्लेट P7 रिकॉर्ड 5.5 करोड़ दिरहम (लगभग 1,22,61,44,700 रुपए) में बिका।

    शनिवार रात हुई निलामी में 1.5 करोड़ दिरहम से बोली की शुरुआत की गई। कुछ ही सेकेंड में बोली तीन करोड़ दिरहम के पार पहुंच गई। एक समय 3.5 करोड़ दिरहम पर जाकर कुछ देर के लिए बोली रुक गई। यह बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और मालिक फ्रेंच एमिराती कारोबारी पावेल वालेरिविच डुरोव ने लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर तेजी से बढुती हुई बोली 5.5 करोड़ दिरहम पर पहुंच गई। यह बोली पैनल 7 ने लगाई थी जिसने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जाहिर की है। प्रत्येक बोली पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाईं।

    जुमेरा के फोर सीजन नामक होटल में हुए इस कार्यक्रम में कई अन्य VIP नंबर प्लेट और फोन नंबरों की भी नीलामी हुई। नीलामी से करीब 10 करोड़ दिरहम (2.7 करोड़ डॉलर) जुटाए गए जो रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए दिए जाएंगे। कार प्लेटों और एक्सक्लुजिव मोबाइल नंबरों की नीलामी से कुल 9.792 करोड़ दिरहम मिले।

    इस कार्यक्रम का आयोजन अमीरात ऑक्शन, दुबई के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण और दूरसंचार कंपनियों एतिसलात और डू द्वारा किया गया था।

    पी7 सूची में सबसे ऊपर रहा। दरअसल बोली लगाने वालों में कई लोग 2008 के मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते थे जब एक व्यवसायी ने अबू धाबी की नंबर 1 प्लेट के लिए 5.22 करोड़ दिरहम की बोली लगाई थी।

    इस नीलामी का पूरा पैसा वन बिलियन मील्स अभियान को सौंप दिया जाएगा जिसकी स्थापना वैश्विक भूखमरी से निपटने के उद्देश्य से की गई थी। रमजान की दान भावना के अनुरूप, दुबई के उपराष्ट्रपति एवं शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद द्वारा की गई थी।