Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब 200 किलोमीटर पैदल चलकर अपने मालिक के पास लौटा कुत्ता

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2019 12:37 PM (IST)

    रूस में एक कुत्ते ने जो किया वह काफी हैरान करने वाला है। यहां एक कुत्ता 200 किलोमीटर पैदल चलकर अपने मालिक के पास पहुंचा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ...जब 200 किलोमीटर पैदल चलकर अपने मालिक के पास लौटा कुत्ता

    मॉस्को, एजेंसी। आपने कुत्तों की वफादारी के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन रूस में एक कुत्ते ने जो किया वह काफी हैरान करने वाला है। यहां एक कुत्ता 200 किलोमीटर पैदल चलकर अपने मालिक के पास पहुंचा। इस दौरान वह साइबेरिया के जंगलों से होते हुए भालू और भेड़ियों से बचते-बचाते किसी तरह वापस अपने घर पहुंचा। इस कुत्ते का नाम मारू है। उसके मालिक ने यह कहकर उसे बेच दिया कि उसे उससे एलर्जी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह महीने के मारू का नया मालिक उसे ट्रेन से कहीं और ले जा रहा था। लेकिन उसने खुद को किसी तरह आजाद कर लिया और एक स्टेशन पर बाहर उतर गया। अंधेरा होने की वजह से मारू वहां से आसानी से भाग गया। इसके बाद उसे खोजने के लिए टीम बनाई गई। ढाई दिन की तलाश के बाद मारू मिला और दिलचस्प रूप से वह उस जगह मिला, जहां उसका मालिक रहता था, जिसने उसे छोड़ दिया था। इतनी लंबी यात्रा के बाद वह काफी थका हुआ था। उसका पैर टूटा था और जगह-जगह चोट के निशान थे।