Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी एलिजाबेथ II के राज्याभिषेक को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री, किंग चार्ल्स बोले- मुकुट को पहन कर लगता है डर

    कनाडाई फिल्म निर्माता डगलस एरोस्मिथ ने रानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक समारोह को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। जिसका नाम कोरोनेशन गर्ल्स है। इस फिल्म में राजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि जब भी वह अपना राज्याभिषेक मुकुट पहनते हैं तो उन्हें थोड़ा सा डर लगता है कि कहीं यह डगमगा न जाए। बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री कनाडाई फिल्म निर्माता डगलस एरोस्मिथ द्वारा निर्देशित की गई है।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Mon, 09 Dec 2024 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    रानी एलिजाबेथ II के राज्याभिषेक को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री (फाइल फोटो)

    एएफपी, लंदन। रानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक समारोह को लेकर बनी एक डॉक्यूमेंट्री में राजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि जब भी वह अपना राज्याभिषेक मुकुट पहनते हैं तो उन्हें थोड़ा सा डर लगता है कि कहीं यह "डगमगा न जाए"।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्ल्स ने "कोरोनेशन गर्ल्स" में कहा, वह बड़ा मुकुट जिसे आप पहनाते हैं, सेंट एडवर्ड का मुकुट, उसका वजन पाँच पाउंड (दो किलोग्राम से अधिक) होता है।

    राजा ने अपने राज्याभिषेक के दौरान पहने गए 17वीं सदी के स्वर्ण मुकुट के बारे में अपनी चिंता साझा करते हुए कहा, यह बहुत भारी है, इसलिए हमेशा थोड़ी चिंता बनी रहती है, कहीं यह हिल न जाए।

    12 कनाडाई महिलाओं को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री

    यह डॉक्यूमेंट्री उन 12 कनाडाई महिलाओं के बारे में है, जो 1953 में एलिजाबेथ के राज्याभिषेक को देखने के लिए समुद्र के रास्ते लंदन गई थीं।

    उन्होंने कहा, ये महिलाएं 2023 में फिर से बकिंघम पैलेस गईं, जहां उनकी राजा से अप्रत्याशित मुलाकात हुई। चार्ल्स, उस समय केवल चार साल के होने के थे। उन्होंने कहा, उन्हें अपनी मां के राज्याभिषेक के बारे में स्पष्ट रूप से सब याद है।

    चार्ल्स ने कहा, मुझे तब यह सब बहुत अच्छी तरह से याद है, क्योंकि मुझे याद है कि शाम को मेरी बहन और मैं नहाने जाते थे। मेरी माँ नहाने के समय मुकुट पहनकर अभ्यास करने आती थीं।

    मुकुट का वजन 5 पाउंड

    चार्ल्स ने "कोरोनेशन गर्ल्स" में कहा, आपको जो बड़ा मुकुट पहनाया जाता है, सेंट एडवर्ड का मुकुट, उसका वजन पांच पाउंड (दो किलोग्राम से अधिक) होता है। राजा ने कहा, यह बहुत भारी और लंबा है, इसलिए हमेशा थोड़ी चिंता होती है, कहीं यह डगमगा न जाए।

    उन्होंने 17वीं सदी के सोने के मुकुट के बारे में बात की, जिसमें पिछले साल उनकी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद उन्हें ताज पहनाया गया था।

    कनाडाई फिल्म निर्माता डगलस एरोस्मिथ द्वारा निर्देशित "कोरोनेशन गर्ल्स" को कनाडा में बॉक्सिंग डे पर प्रसारित किया जाएगा।

    यह डॉक्यूमेंट्री अगले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ को हैदराबाद के निजाम से मिला था शादी का शानदार तोहफा, कीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग