Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के पेट से निकाली वोदका की बोतल, ढाई घंटे चली थी सर्जरी; एक व्यक्ति गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 11:41 PM (IST)

    नेपाल में चिकित्सकों ने 26 वर्षीय व्यक्ति की सर्जरी कर उसके पेट से वोदका की बोतल निकाली। एक चिकित्सक ने बताया कि बोतल से उसकी आंत फट गई थी जिसके कारण मल का रिसाव और आंतों में सूजन हो रही थी लेकिन अब वह खतरे से बाहर है।

    Hero Image
    नेपाल में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के पेट से निकाली वोदका की बोतल

    काठमांडू, पीटीआई। नेपाल में चिकित्सकों ने 26 वर्षीय व्यक्ति की सर्जरी कर उसके पेट से वोदका की बोतल निकाली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    'द हिमालयन टाइम्स' समाचार पत्र की शुक्रवार की एक खबर के मुताबिक, रौतहट जिले की गुजारा नगरपालिका में रहने वाले नूरसाद मंसूरी ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद हुई जांच के दौरान वोदका की बोतल मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई घंटे तक चली थी सर्जरी

    खबर में कहा गया है कि पांच दिन पहले उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और ढाई घंटे की सर्जरी के बाद उसके पेट से सफलतापूर्वक बोतल निकाली गई।

    आंतों में हो रही थी सूजन

    एक चिकित्सक ने बताया कि बोतल से उसकी आंत फट गई थी, जिसके कारण मल का रिसाव और आंतों में सूजन हो रही थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि नूरसाद के दोस्तों ने उसे शराब पिलाई हो और मलाशय के रास्ते उसके पेट में जबरदस्ती बोतल घुसा दी हो।

    रौतहट पुलिस ने घटना के सिलसिले में शेख समीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और नूरसाद के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की है। खबर में चंद्रपुर पुलिस कार्यालय के हवाले से बताया कि हमें समीम पर शक है, इसलिए हमने उसे हिरासत में ले रखा है और जांच कर रहे हैं।

    रौतहट के पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर बुढा मागर ने कहा कि नूरसाद के कुछ अन्य दोस्त फरार हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner