विनाशकारी बाढ़ से लीबिया में मची तबाही, डर्ना शहर सबसे ज्यादा प्रभावित; पत्रकारों को इलाके छोड़ने का मिला आदेश
Libya Flood फ्लैश फ्लड ने पूरे लीबिया में भारी तबाही मचा रखी है।हजारें लोगों की जान अबतक जा चुकी है।बांध के टूट जाने से कई शहरों में चारें तरफ पानी-पानी नजर आ रहा है।डर्ना शहर में भी बाढ़ के पानी भारी तबाही मचा रखी है।अब लीबिया के अधिकारियों ने पत्रकारों को बाढ़ प्रभावित डर्ना शहर छोड़ने के लिए कहा है क्योंकि बचाव टीमों के काम में बाधा आ रही है।
ट्यूनिस, एजेंसी। लीबिया में फ्लैश फ्लड ने चारों ओर तबाही का मंजर बना रखा है। हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई है। बांध के टूट जाने से कई शहर जलमग्न हो गए हैं। देश के डर्ना शहर का बाढ़ के पानी से बुरा से हाल है। पूर्वी लीबिया के अधिकारियों ने पत्रकारों को बाढ़ प्रभावित डर्ना शहर छोड़ने का आदेश दे दिया है। सरकार के एक मंत्री ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि बड़ी संख्या में पत्रकारों के कारण बचाव टीमों के काम में बाधा आ रही है।
पूर्वी लीबिया को चलाने वाले प्रशासन में नागरिक उड्डयन मंत्री हिचेम अबू चकियोआट ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को फोन पर बताया, "यह बचाव टीमों के लिए बेहतर स्थिति बनाने का एक प्रयास है ताकि काम अधिक सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से किया जा सके। बड़ी संख्या में पत्रकार बचाव टीमों के काम में बाधा बन गए हैं।"
लीबिया का डर्ना शहर बाढ़ के पानी से हुआ बर्बाद
फ्लैश फ्लड के पानी से लीबिया का तटवर्ती शहर डर्ना तहस-नहस हो गया है। भारी बारिश और उसके बाद दो बांधों के टूट जाने से कई मीटर ऊंची पानी की लहरों की चपेट में आकर 891 इमारतें नष्ट हो गई हैं। इसके अलावा 211 इमारतों का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया है। वहीं, 398 इमारतें ऐसी भी हैं जिसमें कीचड़ भर गया है। इन सब परेशानियों के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन घरों को रहने लायक बनाने में हफ्तों का समय लगेगा।
शहर की 25 प्रतिशत से ज्यादा इमारतों को नुकसान हुआ है। 40 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। इसके अतिरिक्त सड़कों, पुल और पुलिया भी टूटी व क्षतिग्रस्त हुई हैं।
यह भी पढ़ें- Libya Flood: लीबिया में पहुंचाई जा रही मदद, अपनों की तलाश में जुटे लोग; 20 हजार लोगों के मरने की आशंका
यह भी पढ़ें- Libya: आपदा प्रभावित लीबिया में उठी एकता की आवाज, खड़ा हुआ पेयजल का संकट; बाढ़ ने छीन ली 11,300 जिंदगियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।