Guatemala Protest: ग्वाटेमाला में वर्तमान सरकार को बदलने की बढ़ी मांग, विरोध प्रदर्शन के दौरान एक की मौत; चार घायल
Guatemala Protest ग्वाटेमाला में दो सप्ताह से अधिक समय से निर्वाचित राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवलो के लिए व्यवस्थित परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। चल रहे लगातार प्रदर्शन में पहली मौत की खबर सामने आई है। वहीं चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

रायटर्स, ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला में दो सप्ताह से अधिक समय से निर्वाचित राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवलो के लिए व्यवस्थित परिवर्तन की मांग कर रहे हैं। चल रहे लगातार प्रदर्शन में पहली मौत की खबर सामने आई है। वहीं, चार लोग घायल बताए जा रहे हैं । एक सहायता कर्मी ने सोमवार को कहा, दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहे लगातार प्रदर्शनों में यह पहली मौत है।
सुधार की सोच रखने वाले अरेवलो ने अगस्त में भारी जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद से देश के स्वतंत्र अटॉर्नी जनरल ने चुनाव और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की सीड मूवमेंट पार्टी की जांच तेज कर दी है, जो परिवर्तन को बाधित कर सकता है। प्रदर्शनकारी अटॉर्नी जनरल के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
एक सरकारी बयान के अनुसार, सोमवार को लगभग 50 लोगों ने आग्नेयास्त्र, लकड़ी के तख्ते और पत्थर लेकर पश्चिमी ग्वाटेमाला के मालाकाटन शहर में एक विरोध प्रदर्शन को खत्म करने की कोशिश की। बयान में कहा गया कि हिंसा में शामिल 11 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है। 2 अक्टूबर के बाद से ग्वाटेमाला के हजारों लोग अटॉर्नी जनरल कॉन्सुएलो पोरस के पद छोड़ने की मांग को लेकर रोजाना सड़कों पर उतर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों पर आग्नेयास्त्रों ने किया हमला
मालाकाटन में एक सहायता कर्मी डिएगो काल्डेरन ने कहा, "हमने चार घायलों का इलाज किया लेकिन एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी पर आग्नेयास्त्रों से हमला किया गया था... प्रदर्शनकारियों पर एक सशस्त्र समूह ने हमला किया था। सशस्त्र हमलावरों की पहचान तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
देश में हो रहे प्रदर्शन को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अरेवलो ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में लिखा, "हम मांग करते हैं कि अधिकारी शांतिपूर्वक विरोध करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।"
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'हमास का समर्थन करने वाले अप्रवासियों को US में नहीं मिलेगी एंट्री', डोनाल्ड ट्रंप ने किया वादा
यह भी पढ़ें- Brussels Shooting: ब्रसेल्स में फायरिंग, स्वीडन के दो नागरिकों की मौत; बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।