Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड की सांसद हुईं खफा, संसद में दिखाने लगीं खुद की Nude फोटो; क्या है पूरा मामला?

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:46 PM (IST)

    न्यूजीलैंड की सांसद लॉरा मैक्लूर ने डीपफेक टेक्नोलॉजी का खतरनाक पहलू उजागर किया है। उन्होंने संसद में अपनी AI-जनरेटेड नग्न तस्वीर दिखाई जो नकली थी। लॉरा ने कहा कि डीपफेक पीड़ितों के लिए अपमानजनक है। उन्होंने इस चित्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए तकनीक के दुरुपयोग को रोकने की बात कही और कानूनों को सख्त करने की आवश्यकता बताई।

    Hero Image
    सांसद मेक्लूर ने कहा, "यह मेरा नग्न चित्र है, लेकिन यह असली नहीं है।"

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिस रफ्तार से टेक्नॉलॉजी विकसित हो रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इंसानों के लिए कुछ भी असंभव नहीं रह जाएगा। लेकिन टेक्नोलॉजी के लगातार होते विकास ने मानवता को कहीं पीछे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में न्यूजीलैंड की सांसद लॉरा मैक्लूर ने डीपफेक टेक्नोलॉजी की काली सच्चाई दुनिया के सामने रखी है। उन्होंने संसद के फ्लोर पर अपने ही एक AI-जनरेटेड नग्न तस्वीर को दिखाया, जो पूरी तरह नकली था। सांसद मेक्लूर ने कहा, "यह मेरा नग्न चित्र है, लेकिन यह असली नहीं है।"

    उन्होंने डीपफेक के खतरों पर बात करते हुए कहा, "पीड़ितों के लिए यह अपमानजनक और दिल दहलाने वाला है। मुझे संसद में यह तस्वीर उठाकर दिखाना भयानक लगा, भले ही मुझे पता था कि यह मैं नहीं हूं।"

    'समस्या तकनीक में नहीं, इसके दुरुपयोग में है'

    लॉरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस चित्र को साझा करते हुए लिखा, "आज मैंने संसद में अपने AI-जनरेटेड नग्न डीपफेक चित्र को दिखाया ताकि यह जाहिर हो कि ये कितने वास्तविक दिखते हैं और इन्हें बनाना कितना आसान है। समस्या तकनीक में नहीं, बल्कि इसके दुरुपयोग में है, जिससे लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हमारे कानूनों को इसकी गंभीरता के साथ कदम मिलाना होगा।"

    ये भी पढ़ें: DOB, बैंक अकाउंट और सोशल सिक्योरिटी नंबर... अमेरिकियों की प्राइवेसी में DOGE की दखल; क्या है पूरा मामला?