Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसाल: शादी के 71 साल बाद एक ही दिन हुई पति-पत्नी की मौत, पढ़ें इस सच्ची Love Story के बारे में

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jul 2019 09:56 AM (IST)

    एक साल की डेटिंग और 71 साल की शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ गुजारने के बाद 94 साल के हर्बट और 88 साल की मर्लिन फ्रांसिस ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

    मिसाल: शादी के 71 साल बाद एक ही दिन हुई पति-पत्नी की मौत, पढ़ें इस सच्ची Love Story के बारे में

    जर्मनी, एजेंसी। आज के इस युग में कुछ प्रेम कहानियां ऐसी हैंं, जो आपके दिल में गहरी छाप छोड़ती हैंं। जर्मनी में एक ऐसी ही प्रेम कहानी थी जिसे लोगों ने काफी शिद्धत के साथ याद किया। एक साल की डेटिंग और 71 साल की शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ गुजारने के बाद 94 साल के हर्बट और 88 साल की मर्लिन फ्रांसिस ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों की मौत में सिर्फ 12 घंटे का अंतर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72 साल पहले शुरू हुई थी Love Story

    एक रिपोर्ट के अनुसार, हर्बर्ट डेलाइगल की कहानी लगभग 72 साल पहले एक कैफे में शुरू हुई थी। उस वक्त डेलाइगल 22 साल के थे, जबकि मर्लिन सिर्फ 16 साल की थी। मर्लिन उस कैफे में काम करती थी और हर्बर्ट अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए वहां गए थे।

    जब उनकी नजर मर्लिन पर पड़ी, तो वह उसे देखते ही रह गए। कुछ देर सोच-विचार करने के बाद से हर्बर्ट ने उसे डेट पर चलने के लिए पूछ लिया और मर्लिन मान गई। पहले डेट पर दोनों ने एक साथ फिल्म देखी थी, जिसके एक साल बाद हर्बर्ट ने मर्लिन को शादी के लिए प्रपोज किया और इस तरह से दोनों ने शादी कर ली।

    जर्मनी में रहे थे छह साल

    शादी के बाद मर्लिन डेगल ने पति के साथ जर्मनी में छह साल बिताए। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सेना में सेवा भी दी थी। हर्बर्ट ने कोरिया और वियतनाम में भी नौकरी की और 22 साल की सेवा के बाद सेना से रिटायर हो गए।

    यह दंपति छह बच्चों और 16 पोते-पोतियों के साथ ही पोते-पोतियों के 25 बच्चों के परिवार में रहता था। सोमवार को दंपति का अंतिम संस्कार बड़ी ही सादगी से आयोजित किया गया, जिसमें रिश्तेदारों समेत तमाम लोग शामिल हुए। दोनों की लव स्टोरी ना सिर्फ दोस्तों और रिश्तेदारों में बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी काफी प्रसिद्ध थी।