क्रेडिट कार्ड स्कैंडल में घिरीं मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति का इस्तीफा
क्रेडिट कार्ड से लग्जरी निजी सामान की खरीद करने के कारण विवादों में घिरीं मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पोर्ट लुईस (एएफपी)। क्रेडिट कार्ड से लग्जरी निजी सामान की खरीद करने के कारण विवादों में घिरीं मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब-फकीम ने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति के वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी और बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय हित को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया था। फकीम का इस्तीफा 23 मार्च से प्रभावी होगा।
गौरतलब है कि फकीम पर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन प्लेनेट अर्थ की ओर से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड से विदेशों में कपड़े और गहनों की खरीदारी करने का आरोप लगाया गया था। राष्ट्रपति बिना किसी भुगतान के इस संगठन के निदेशक पद पर भी सेवाएं दे रही थीं।
हालांकि उन्होंने बचाव करते हुए कहा था कि वह कार्ड से खर्च किए सारे पैसे वापस कर चुकी हैं। वह केमिस्ट्री की प्रोफेसर थीं और साल 2015 में वह मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।