Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    COVID In Singapore: सिंगापुर में कोरोना का कहर, एक हफ्ते में 965 नए मामले आने से मचा हड़कंप

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 07:06 AM (IST)

    सिंगापुर में कोरोना के नए मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। COVID-19 JN.1 वेरिएंट के हैं। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BA.2.86 का ही स्वरुप है। उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों की स्थिति और अधिक लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने के कारण COVID-19 मामलों में वृद्धि हुई है। इस महीने 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच सिंगापुर में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

    Hero Image
    सिंगापुर में कोविड-19 JN.1 वेरिएंट के नए मामले तेजी से फैल रहे हैं।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    पीटीआई, सिंगापुर। सिंगापुर में केविड-19 के मामले में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले सप्ताह कोरोना के 763 नए मामले सामने आए थे। वहीं, अब मामले बढ़कर 965 हो चुके हैं।

    आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी

    कोरोना की वजह से आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढ़कर 32 हो गई। अधिकांश COVID-19 JN.1 वेरिएंट के हैं। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BA.2.86 का ही स्वरुप है।  उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों की स्थिति और अधिक लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने के कारण COVID-19 मामलों में वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर में घरों के अंदर भी मास्क लगाना जरूरी

    इस महीने 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच सिंगापुर में कोरोना के 56 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को यह हिदायत दी है कि लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। वहीं, लोगों को घर के अंदर भी मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Covid-19 JN.1 Variant: कोरोना का नया वैरियंट मिलने पर महाराष्ट्र सरकार सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं; हम पूरी तरह तैयार