Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: मालदीव में कोरोना वायरस से पहली मौत, 280 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2020 01:16 PM (IST)

    मालदीव में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई है। यहां 83 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत की खबर है।

    Coronavirus: मालदीव में कोरोना वायरस से पहली मौत, 280 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

    माले, एपी। मालदीव में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। देश में फिलहाल, कुल सकारात्मक मामले 280 हैं। स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन ने गुरुवार को कहा कि पीड़िता राजधानी माले की 83 वर्षीय महिला थी। इस हिंद महासागर द्वीपसमूह राज्य में पर्यटक रिसॉर्ट्स में कोरोना वायरस (COVID -19) के पहले मामले दर्ज किए गए थे और कुछ समय के लिए अधिकारियों ने इसे समुदाय में फैलने से रोक दिया था। हालांकि, अब राजधानी द्वीप में रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है और साथ ही दूर-दराज के द्वीपों में संक्रमण का कोई स्रोत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि दुनियाभर के लगभग सभी देश फिलहाल, कोरोना वायरस की चपेट में हैं। सभी देशों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बचे। शारारिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। हालांकि, बाकी कई बड़े देश वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है। 

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि फिलहाल ये वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रहने वाले है। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभाविच होने वाला देश अमेरिका है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पास है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के करीब है। कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में सामने आया था। इसके बाद से ये बाकी देशों में भी फैलना शुरु हो गया। हालांकि, चीन का दावा है कि वह कोरोना वायरस से उबर चुका है। वहां जीवन सामान्य हो रहा है। करीब 70 दिनों के बाद चीन ने अपने यहां लॉकडाउन खत्म किया था।