Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में COP33 होस्ट करने के लिए PM Modi ने रखा प्रस्ताव, बोले- समिट की मेजबानी के लिए हम तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 04:45 PM (IST)

    COP28 सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस मंच से COP33 को भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव रखता हूं। उन्होंने कहा कि वन अर्थ वन फैमली वन फ्यूचर पर हमारा जोर है। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं जलवायु जस्टिस जलवायु फाइनेंस और ग्रीन क्रेडिट जैसे मुद्दों पर आपके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

    Hero Image
    COP33 को होस्ट करने को लेकर पीएम मोदी ने रखआ प्रस्ताव

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि आज मैं इस मंच से COP33 को भारत में होस्ट करने का प्रस्ताव रखता हूं। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत द्वारा पर्यावरण को लेकर किए गए भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में COP28 में पीएम मोदी ने कहा, "भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच बेहतरीन संतुलन बनाकर दुनिया के सामने विकास का एक मॉडल पेश किया है।"

    ग्रीन क्रेडिट पहल शुरू की

    इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों की भागीदारी के माध्यम से कार्बन सिंक बनाने पर केंद्रित ग्रीन क्रेडिट पहल शुरू की। दुबई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के दौरान राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों के उच्च स्तरीय वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाकर दुनिया के सामने एक महान उदाहरण पेश किया है।

    दरअसल, भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है, जो ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए अपने राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित राष्ट्रीय योजनाओं को हासिल करने की राह पर है।

    शमन और अनुकूलन के बीच संतुलन बनाने का आह्वान

    COP28 के अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर और संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के अध्यक्ष साइमन स्टिल के साथ उद्घाटन पूर्ण सत्र में शामिल होने वाले एकमात्र नेता पीएम मोदी थे। प्रधानमंत्री ने शमन और अनुकूलन के बीच संतुलन बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि दुनिया भर में ऊर्जा परिवर्तन न्यायसंगत और समावेशी होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: COP28 Summit LIVE: COP28 को PM मोदी ने किया संबोधित, बोले- सभी के समर्थन के लिए आभार

    LiFE आंदोलन का किया जिक्र

    पीएम मोदी ने विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए अमीर देशों से प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री पर्यावरण के लिए जीवन शैली (LiFE आंदोलन) का समर्थन कर रहे हैं और देशों से ग्रह-अनुकूल जीवन पद्धतियों को अपनाने का आग्रह कर रहे हैं।

    जलवायु के लिए एकजुटता जरूरी 

    पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि यह दृष्टिकोण कार्बन उत्सर्जन को 2 बिलियन टन तक कम कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि सभी के हितों की रक्षा की जानी चाहिए और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में सभी की भागीदारी जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Vibrant Gujarat Global Summit: भूपेन्द्र पटेल ने सिंगापुर के उद्योग मंत्री को वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए किया आमंत्रित

    comedy show banner