कांगो सरकार ने कहा- किशिशे शहर में हुए नरसंहार में 272 लोगों की हुई मौत, M23 विद्रोही समूह जिम्मेदार
कांगो के किशिशे शहर में पिछले सप्ताह हुए नरसंहार में 272 लोगों की मौत हो गई। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की सरकार ने सोमवार को कहा कि मरने वालों की संख्या पिछले अनुमान 50 से बढ़ गई है।
किशिशे, एजेंसी। कांगो के किशिशे शहर में पिछले सप्ताह हुए नरसंहार में 272 लोगों की मौत हो गई। यह इलाका क्षेत्रीय राजधानी गोमा से करीब 70 किलोमीटर दूर है। समाचार एजेंसी रॅायटर्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि मरने वालों की संख्या पिछले अनुमान 50 से बढ़ गई है। कांगो की सरकार ने M23 विद्रोही समूह पर नरसंहार का आरोप लगाया है।
कुछ दिनों पहले संघर्ष विराम को लेकर हुआ था अल्टीमेटम जारी
हालांकि, विद्रोही समूह M23 ने इस आरोप का खंडन किया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि पिछले हफ्ते, 29 नवंबर को किशिशे में हुए M23 और स्थानीय मिलिशिया के बीच संघर्ष के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों के मारे जाने की रिपोर्ट मिली थी, लेकिन उसने कोई आंकड़ा नहीं दिया।
बता दें कि अंगोला में हाल ही में हुई बैठक में स्थानीय नेताओं ने संघर्ष विराम को लेकर अल्टीमेटम जारी करते हुये कहा था कि हाल के महीनों में एम23 ने जिन शहरों पर कब्जा कर लिया है, वहां से भी उसे हटना होगा, नहीं तो पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्रीय बल इसमें हस्तक्षेप करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।