Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शागिर्दों और सुरक्षा बल के बीच संघर्ष , 71 की मौत

    सीरिया के लताकिया में सरकार के सुरक्षा बलों और बशर असद के वफादारों के बीच संघर्ष में 71 लोग मारे गए हैं। इनमें 35 सरकारी सैनिक 32 असद समर्थक लड़ाके और 4 नागरिक शामिल हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने लताकिया और टारटस में बड़ी संख्या में सहायता भेजी। यह संघर्ष असद के पतन के बाद सबसे गंभीर स्थिति में पहुंच गया है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 07 Mar 2025 11:28 PM (IST)
    Hero Image
    सरकारी बलों के 35 सदस्य, असद के प्रति वफादार 32 लड़ाके और चार नागरिक मारे गए हैं। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एपी, लताकिया। सीरिया के तटीय क्षेत्र में सुरक्षा बलों और पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के वफादारों के बीच संघर्ष में 71 लोग मारे गए। साथ ही एक क्षेत्र सरकार के नियंत्रण से बाहर हो गया। युद्ध पर नजर रखने वाली संस्था ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि गुरुवार दोपहर को झड़पें शुरू होने के बाद से सरकारी बलों के 35 सदस्य, असद के प्रति वफादार 32 लड़ाके और चार नागरिक मारे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रात भर लताकिया और टारटस शहरों के साथ ही आसपास के कस्बों और गांवों में बड़ी संख्या में सहायता भेजी। यह अल्पसंख्यक अलावी संप्रदाय का गढ़ और असद के समर्थन का आधार हैं।

    असद के वफादारों के खिलाफ संघर्ष

    दिसंबर की शुरुआत में हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों द्वारा असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ये संघर्ष सबसे खराब स्थित में पहुंच गया है। असद के पतन के बाद से अल्पसंख्यक अलावी संप्रदाय के सदस्यों के खिलाफ कुछ सांप्रदायिक हमले हुए हैं। ये घटनाएं इस तथ्य के बावजूद हुई हैं कि नए अधिकारियों ने कहा है कि वे सामूहिक दंड या सांप्रदायिक प्रतिशोध के खिलाफ हैं।

    यह भी पढ़ें: यमन और जिबूती में नाव पलटने से 186 लोग लापता, एक साल में इस रूट पर 500 से ज्यादा ने गंवाई जान